लखनऊ, सितम्बर 11 -- शर्मनाक लखनऊ, संवाददाता। चिनहट इलाके की एक युवती के कॉलेज के दोस्त ने उसकी निजी फोटो, वीडियो व मेडिकल रिपोर्ट के जरिए ब्लैकमेल कर अपने साथ रहने का दबाव बनाया। पीड़िता के मुताबिक परिवार के लोगों ने भी उसे घर से अलग कर दिया है। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने चिनहट थाने में केस दर्ज कराया है। चिनहट क्षेत्र की एक युवती के मुताबिक कॉलेज में पढ़ने के दौरान गोरखपुर के जगदीशपुर क्षेत्र के भुलवां गांव निवासी राज गौरव यादव से उसकी दोस्ती हो गई। राज ने युवती के परिवार तक पहुंच बना ली। उसके बाद रुपये उधार लेने लगा। बाद में जब युवती को पता चला कि राज सट्टेबाज और आर्थिक दिवालिया है तब युवती ने दूरी बनाने की कोशिश की, लेकिन तब तक निजी तौर पर वह युवती के काफी करीब होने के कारण उसकी तमाम जानकारियां जुटा लीं। कई नि...