भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। इशाकचक थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने फर्जी अश्लील वीडियो के साथ परेशान करने को लेकर साइबर थाना में लिखित आवेदन दिया है। घटना के संदर्भ में पीड़ित महिला ने बताया कि शातिर उनका फर्जी अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल कर रहा है। वायरल नहीं करने के एवज में एक लाख रुपए की मांग कर रहा है। महिला के साथ उसके दोनों बच्चों का भी फोटो वायरल कर दिया। मामले को लेकर शनिवार को महिला साइबर थाना में शिकायत करने पहुंची थी। महिला के लिखित शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। महिला ने बताया कि करीब एक माह से यह सिलसिला जारी है। पहले मुझे एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो भेजा। बोला कि एक लाख रुपए नहीं देने पर वायरल कर देंगे। मैंने डर से सिम ही निकाल कर फोन बंद कर दिया। लेकिन...