बदायूं, अगस्त 19 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेंले में कालसेन बाबा मंदिर पर हो रहे अश्लील डांस की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आयोजक मंडल को तलब कर फूहड़ एवं अश्लील डांस पर तत्काल रोक लगाने को कहा। साथ ही पुलिस ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न रासलीलाओं का ही मंचन करने को कहा। एसओ विक्रम सिंह ने बताया कि कालसेन बाबा मंदिर आयोजक कमेटी के अध्यक्ष किशोर राठौर, हनुमान मंदिर आयोजक कमेटी के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन श्रीराम कश्यप, गढिया हरदो पट्टी के शिव मंदिर आयोजक कमेटी के अध्यक्ष महेश कश्यप को लिखित रूप में हिदायत दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...