हरदोई, दिसम्बर 18 -- हरदोई। कोतवाली शहर में तैनात उपनिरीक्षक आकाश कुमार ने कोतवाली शहर में तहरीर दी है। बताया कि वह अपने हमराही हेड सिपाही भूपेंद्र के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में भ्रमण कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि बावन रोड पर पानी टंकी के पास निकलने वाली महिलाओं के साथ एक युवक अस्लील टिप्पणी कर रहा है। इसकी सूचना महिला सिपाही पूजा तिवारी व फूल कली को दी। जिससे पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आरोपित कोतवाली शहर के बावन रोड निवासी शुभम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...