संतकबीरनगर, अक्टूबर 27 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव में लक्ष्मी पूजा समारोह में डीजे पर बज रहे अश्लील गाना का विरोध करने पर 24 अक्टूबर को एक सपा नेता ने अपने कुछ मनबढ़ साथियों के साथ मिलकर एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक ने सपा नेता समेत उनके हमलावर सहयोगियों के विरुद्ध पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में थाना क्षेत्र के खर्रा गांव निवासी अर्जुन पुत्र कमलेश प्रसाद ने बताया कि बीते 24 अक्टूबर को वह भरतपुरा गांव में चल रहे लक्ष्मी पूजा समारोह में गया हुआ था। लक्ष्मी पूजा समारोह में समाजवादी पार्टी का गाना और तरह-तरह के अश्लील गाने डीजे पर बज रहे थे जिसको लेकर उसने आपत्ति जताई। आपत्ति जताने पर नाराज होकर गांव निवासी एक सपा नेता अपने ...