हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 9 -- अश्लील गाना और वीडियो बनाना मगही सिंगर अनूप पांडेय को महंगा पड़ गया। दीघा पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सोशल मीडिया पर अश्लील गाना और वीडियो पोस्ट किए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच की। वीडियो जेपी सेतु के नीचे नदी क्षेत्र में शूट किया गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने सिंगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाद में नोटिस देते हुए बॉन्ड भरवाकर उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने संगीत तैयार करने वाले और वीडियो शूट करने में सहयोग करने वाले के खिलाफ भी संज्ञान लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सिंगर और वीडियो शूट करनेवाले ने माफी मांग ली है। मांफी मांगते हुए वीडियो भी जारी किया है। कहा कि आगे से इस तरह का वीडियो या कंटेंट पोस्ट नहीं करेंगे। वह अपनी आई...