हाजीपुर, जुलाई 13 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता कटहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर सुमेरगंज में शनिवार की देर रात आर्केस्ट्रा के दौरान अश्लील गाना बजाने से मना करने पर चाचा सहित अन्य लोगों ने तीन व्यक्ति को चाकू, हसुली एवं डंडा से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने द्वारा इलाज किया गया। घायल कटहारा थाना क्षेत्र के रसूलपुर सुमेरगंज गांव निवासी योगी शाह के 40 वर्षीय पुत्र सुनील शाह, रणधीर कुमार के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं स...