मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के राजखंड गांव में अश्लील गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ मारपीट की गई। मारपीट से जख्मी महिला सुनीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें लोदीपुर गांव निवासी नीरज कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में उसने आरोप लगाया कि बगल के कुछ लोग अश्लील गाना बजा रहे थे। ऐसा गाना बजाने से मना करने पर मारपीट करने लगे। साथ ही घर का दरवाजा तोड़ कर मंगलसूत्र और सोने के आभूषण भी छीन ले गए। इस मामले में थाने के ही लोदीपुर गांव निवासी नीरज कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...