मुजफ्फरपुर, मई 6 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के देवसर असली गांव में बारात के परछावन में अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी सुशीला देवी को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मामले में महिला के पुत्र प्रभु कुमार ने थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। प्रभु ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार को गांव के ही जमादार राय के पुत्र के बारात का परिछावन हो रहा था। इस दौरान उसके दरवाजे के सामने करीब दो घंटे तक अश्लील गाना बजाया गया। इसका विरोध करने पर चंदन कुमार, जीतन कुमार समेत पांच लोगों ने जातिसूचक गाली देते हुए उसकी मां के साथ मारपीट की। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मामले में थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन कराई ज...