बेगुसराय, मार्च 7 -- बरौनी। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों के सवारी वाहनों में होली पर्व को लेकर अश्लील व फूहड़ गाने बजाए जा रहे हैं। इसके चलते इन वाहनों में बैठीं महिला यात्री ऐसे गानों को सुनकर शर्मसार हो रही हैं। रोज ब रोज तेज आवाज में अश्लील गाना बजाते हुए वाहन दौड़ रहे हैं। फिर भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यात्रियों को इन वाहनों में बैठने के दौरान अश्लील गाना बजने पर असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती है जबकि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यात्री वाहन में बिना सवारियों की अनुमति के गाना नहीं बजाने का नियम है। इन नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...