कटिहार, अप्रैल 23 -- कटिहार । कोढ़ा पवई पंचायत के पीरगंज गांव में अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना में मां-बेटा घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए घायल मोनू कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लड़के बच्चों को गंदी गाली दे रहे थे और अश्लील गाना बजा रहे थे। इसका विरोध करने पर मोनू कुमार की स्थानीय लोगों ने पिटाई दी। बीच बचाव करने आई उसकी मां शिरोमणि देवी के साथ भी मारपीट की गई। दोनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल मोनू कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...