बिजनौर, अप्रैल 21 -- नगर के एक मौहल्ला निवासी एक महिला को अलग अलग नम्बरों से अश्लील कॉल की जा रहीं है। विरोध करने पर कॉल करने वाला गालियां और धमकियां दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि फोन करने वाले उसकी परिचित नाबालिग लड़की को उठा ले जाने की धमकी भी दे चुके हैं। आरोप है कि पीड़िता की लिखित शिकायत के बावजूद धामपुर थाना पुलिस ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की उदासीनता से आहत महिला ने अब मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसे 9205974694 और 9643836431 नंबरों से लगातार कॉल आ रहे हैं। कॉलर हर बार नया नंबर इस्तेमाल कर धमकियां देता है। पीड़िता ने इन नंबरों की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि अगर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो वह महिला आयोग...