मेरठ, मई 17 -- मेरठ। लोहियानगर के हाजीपुर में बहन के मोबाइल नंबर पर अश्लील कॉल करने का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच शुक्रवार शाम धारदार हथियार चले। इस दौरान आरोपी ने युवक और उसके परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट और हमले की कुछ वीडियो भी सामने आई है। आरोपी पक्ष से एक युवक हाथ में तलवार लेकर गली में घुमते हुए भी दिखाई दिया है। इस पूरे घटनाक्रम में दोनों पक्ष से सात लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है। हाजीपुर निवासी सरताज ने बताया कि उसकी बहन का निकाह कुछ साल पहले शाहरुख से हुआ था। बताया कि मोहल्ला निवासी वसीम उसकी बहन के मोबाइल पर अश्लील कॉल करता है। विरोध करने के बावजूद आरोपी नंबर बदलकर कॉल करने लगा। इस बात को लेकर पहले भी विरोध जताया गया था। शुक्रवार शाम को इसी बात को लेकर सरताज और वसीम के बीच विवाद हो गया। इस दौरान वसीम न...