मैनपुरी, जून 25 -- थाना क्षेत्र के ग्राम धीरपुर में जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने महिला के साथ अभद्रता और फेसबुक पर अश्लील कमेंट लिखकर वायरल कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी तो पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। धीरपुर निवासी रीना पत्नी जितेंद्र सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि गांव के आरोपियों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की। कब्जे के विवाद के दौरान एक वीडियो बनाया गया जो आरोपी रीशु ने फेसबुक पर डाल दिया। उसमें रीना के लिए अश्लील कमेंट किया गया। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी थी। थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि तहरीर पर रीशु पुत्र सोबरन सिंह, विपिन कुमार, विमल कुमार, अनिल कुमार पुत्रगण महाराज सिंह निवास...