नई दिल्ली, फरवरी 14 -- यूट्यूब के एक शो पर पेरेंट्स को लेकर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में कई एफआईआर दर्ज हो गई हैं। इलाहाबादिया ने अब सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि सारी एफआईआर को एक साथ जोड़ दिया जाए। सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा है कि उनकी याचिका पर जल्द ही सुनवाई की जाएगी लेकिन मौखिक तौर पर जल्द सुनवाई की मांग पर विचार नहीं करेंगे। इसके लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए और पहले रजिस्ट्री में संपर्क करने की बात कही है। सीजेआई खन्ना ने अभी कोई तारीख नहीं दी है। इलाहाबादिया ने अग्रिम जमानत की याचिका भी फाइल की है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले पुलिस ने उन्हें गुरुवार को ही बुलाया था। वह पुलिस के सामने पेश नहीं...