गोरखपुर, सितम्बर 25 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता दशहरा और अन्य पर्वों के दौरान गोरखपुर महानगर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और अनुशासनहीनता को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। सिविल सोसाइटी की मांग पर डीजे मालिकों और संचालकों से शपथ पत्र भरवाया जा रहा है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के पालन की बात कही गई है। शपथ पत्र में डीजे की ध्वनि 75 डेसिबल से कम रखने, अश्लील व धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले गाने न बजाने, सिर्फ दो साउंड बॉक्स के उपयोग और डीजे की ऊंचाई-चौड़ाई सामान्य रखने की जिम्मेदारी तय की गई है। बुधवार को राजघाट थाने में एसएचओ सदानंद सिंह और एएसआई अरविंद राम ने इस बाबत 50 की संख्या में अपने थाना क्षेत्र के डीजे संचालकों एवं आपरेटरों के संग बैठक की। बैठक में डीजे मालिक मोहम्मद समीर ने शपथ पत्र में कहा है कि यदि किसी भी...