नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका नॉर्थ इलाके में अश्लील इशारे का विरोध करने पर मां और बेटे की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। युवक के बेसुध होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने घायल मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया और उनके बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। द्वारका सेक्टर-14 निवासी 25 वर्षीय प्रियांक त्यागी ने बताया कि वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करते हैं। उनकी मां बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं। आठ नवंबर की शाम प्रियांक पार्क जा रहा था। इस दौरान उसने देखा कि भरत विहार से लौट रहीं उसकी मां की तरफ सात-आठ युवक अश्लील इशारे कर रहे थे। प्रियांक ने इसका विरोध किया तो युवकों ने लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। पिटाई के दौरान प्रियांक की मां ने बेटे को बचाने की कोशिश की, तो आरोपिय...