हापुड़, फरवरी 21 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी को देखकर गंदे इशारे व अश्लील हरकत करने वाले आरोपी का पति ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों, राड व तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया। हत्या के इरादे से उस पर तमंचे से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली नहीं लगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीड़ित महिला ने न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय के आदेश पर बाबूगढ़ थाना पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसके ही गांव का अमित आए-दिन उसे देखकर गंदे इशारे व अश्लील हरकत करता था। पीड़िता ने इसकी शिकायत पति से की। इस पर पति ने आरोपी को काफी समझाया था। इस कारण अमित पीड़िता व उसके परिजन से रंजिश मानने लगा। 20 अक्टूबर को पति मजदूरो...