पीलीभीत, जुलाई 26 -- रास्ता रोक कर छेड़छाड़ करने से घबराई किशोरी ने स्कूल जाना छोड़ दिया। युवक ने फोन कर किशोरी को अपने घर बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस से शिकायत करने पर युवक ने उसके परिजनों को धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी दसवीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा रोजाना स्कूल जाती है। एक युवक किशोरी को रास्ते में जबरन रोककर उसके साथ अश्लील बातें करता है। पहले तो किशोरी उसकी हरकतें बर्दाश्त करती रही लेकिन युवक के हद पार करने पर घबराई किशोरी ने कुछ दिन पहले स्कूल जाना छोड़ दिया। आरोप है 23 जुलाई की रात युवक ने फोन कर किशोरी को डराया धमकाया और उसे अपने घर बुला लिया। उसने घर में किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर युवक के घर की महिलाओं ने विरोध करते हुए किशो...