मधुबनी, जनवरी 21 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। माता की पूजा में अश्लील मनोरंजन बर्दाश्त से बाहर की बात होगी। श्रद्धा का माहौल बना कर विद्या माता की पूजा करें। अन्यथा कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें। इस आशय के कड़े निर्देश बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू ने मधवापुर में सरस्वती पूजा कमेटी के लोगों को दिये। वे मधवापुर थाना पर बुधवार को पुलिस पब्लिक की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस लिये पूजा का आयोजन पूरी तरह से वर्जित है। तय रूटचार्ट के मुताबिक ही विसर्जन शोभायात्रा निकालने का निर्देश थानाध्यक्ष हर्षराज ने आयोजन समिति को दिया। कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर्व मनाने विषय पर भी अधिकारियों ने चर्चा की। शांति बना कर दोनों पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। साहरघाट थाना पर भी एसएचओ राकेश कुमार रौशन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय व धार्मिक त...