संतकबीरनगर, सितम्बर 28 -- धनघटा। धनघटा थाना क्षेत्र के मुण्डेरा शुक्ल गांव में युवती को देखकर बीते एक वर्ष से अश्लीलता बोलने, गलत इशारे करने तथा रास्ते में रोक कर अभद्र तरीके से बातचीत करने का विरोध करना युवती के भाई को भारी पड़ गया। आरोपी युवक के घर उलाहना देने पहुंचे पीड़िता के भाई को शुक्रवार की शाम को आरोपी ने मारपीट कर घायल कर दिया। गाली-गलौज करने तथा जानमाल की धमकी दी। पीड़िता के भाई की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी सौरभ शुक्ला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...