लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ , कार्यालय संवाददाता सिर पीटो आज शाहे हुदा का है बीसवां, लख्ते दिले रसूल का है आज बीसवां। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों को यजीदी फौजों ने तीन दिन का भूखा-प्यासा शहीद कर दिया था। मोहर्रम माह के अनुसार शनिवार को इनकी शहादत को बीस दिन हो गये हैं। इन्हीं शहीदों की याद में अजादारों ने अपने इमाम और उनके साथियों की दर्दनाक शहादत को याद करके उनका बीसवां मनाया। इसके अलावा अजादारों ने घरों में शर्बत सहित विभिन्न प्रकार के खानों पर नज़्र दी। अजादारों ने नम आंखों के साथ नज़्र चखी। इस मौके पर महिलाओं ने घरों में इमाम के बीसवें के नौहे पढ़कर अपने गम का इजहार किया। इमाम के गम में अजादारों की आंखें अश्कबार हो गईं। इमाम के बीसवें पर अजादारों ने फूलों की चादरों व अलम के पटकों से इमामबाड़ों को...