गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन में रहने वाली किशोरी के वायरल वीडियो को लेकर 27 अक्तूबर की रात हिंदू रक्षा दल के लोगों ने किशोरी के आवास पर पहुंचकर हंगामा किया। आरोप है कि हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने किशोरी के साथ मारपीट भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में चौकी प्रभारी की ओर से चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। किशोरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अशोभनीय टिप्पणी कर रही थी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। तुलसी निकेतन में रहने वाली एक किशोरी ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थीं। प्रतिबंधित पशु को लेकर भी अशोभनीय बात कही थी। वीडियो में किशोरी ने अपना ...