सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- बैरगनिया। नगर के अशोगी वार्ड-4 निवासी शिवनारायण चौधरी के बंद घर का ताला काटकर अज्ञात चोरों से नगदी, जेवरात सहित करीब छह लाख की संपत्ति चुरा ले गए। पीड़ित परिवार ने थाना को आवेदन दिया है। गृहस्वामी श्री चौधरी ने बताया कि मैं घर बंद कर व्यवसाय को लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू में सपरिवार रह रहे थे। रविवार की रात को सूचना मिली कि घर मे चोरी हो गयी है सोमवार की दोपहर में आने पर देखा कि घर मे रखे नगदी रुपये, चांदी-सोने के आभूषण, टीवी, कीमती साड़ी सहित अन्य सामान करीब छह लाख की चोरी हो गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि श्री चौधरी सपरिवार काठमांडू में रह रहे थे। रविवार को किसी ने उनके मुख्य गेट पर लगे पर्दा को फटा देखा तो हटाया तो देखा की मुख्य गेट का ताला कटा हुआ था। चोरों ने चोरी की घटना को कब अंजाम दिया यह बताया नहीं जा सकत...