मुजफ्फर नगर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरनगर। गांव अलमासपुर में गत अप्रैल 2023 को हुई बुजुर्ग अशोक सैनी की हत्या के मामले में पीड़ित पक्ष ने थाना पुलिस पर मुख्य आरोपियों को जांच के दौरान बचाए जाने का आरोप लगाते हुए एसआईटी का गठन कर पुन: जांच किए जाने की मांग की है। पीड़ित के पक्ष में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए हत्याकांड की पुन: जांच न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शहर के रुड़की रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओमपाल सैनी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर निवासी बुजुर्ग अशोक सैनी की गत चार अप्रैल 2023 को हत्या कर दी गई थी। बुजुर्ग की करीब 16 बीघा बेशकीमती जमीन परिक्रमा मार्ग पर स्थित है, ज...