मैनपुरी, जून 3 -- अशोक चौहान हत्याकांड के आरोपी ने गवाहों को गवाही न देने के लिए धमकाया। आरोपी पीडब्ल्यूडी कार्यालय में गवाहों को धमकी देने पहुंचा। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके पांच साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक अशोक चौहान की पत्नी ने ये मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर खरगजीतनगर महालक्ष्मीपुरम निवासी आरती चौहान पत्नी स्व. अशोक सिंह चौहान ने शिकायत की कि उनके पति अशोक चौहान की 30 अप्रैल 2024 को नीरज यादव पुत्र रामनाथ सिंह निवासी बैंक कालोनी मैनपुरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। जिसका मुकदमा आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चल रहा है। इस मुकदमे में गवाह के रूप में सौरभ चौहान पुत्र अरुणेंद्र सिंह निवास...