मुजफ्फरपुर, जून 22 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, पटना मंडल द्वारा प्रखंड के कोल्हुआ स्थित ऐतिहासिक अशोक स्तंभ परिसर में शनिवार की सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विधायक अशोक कुमार सिंह एवं एसडीएम पश्चिमी श्रेयाश्री मुख्य अतिथि थे। शिविर के प्रारंभ में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर पर दिखाया गया। उसके बाद प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों ने योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। विधायक व एसडीएम सहित उपस्थित लोगों ने एक घंटा तक योगाभ्यास कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। मौके पर भारतीय पुरातत्व विभाग के सहायक अधीक्षक (पुरातत्वविद्) आशीष कुमार, सहायक पुरातत्वविद् वैभव कुमार,...