मेरठ, जनवरी 21 -- सरधना। सरधना ब्लॉक में मंगलवार को भूमि विकास बैंक सरधना के अध्यक्ष/प्रतिनिधि पद के लिए नामांकन हुए। इस दौरान सिर्फ एक ही नामांकन फार्म दाखिल हो सका जिससे झिटकरी गांव के पूर्व प्रधान अशोक सिरोही का अध्यक्ष बनना लगभग तय है। बस औपचारिक घोषणा बाकी है। गुरुवार को भूमि विकास बैंक शाखा सरधना के अध्यक्ष/प्रतिनिधि पद के लिए चुनाव होना है। इसके लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया हुई। झिटकरी गांव के पूर्व प्रधान अशोक सिरोही अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सरधना ब्लॉक में नामांकन करने पहुंचे। उन्होंने विधिवत रूप से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान महज एक ही नामांकन पत्र भरा गया। यानी अशोक सिरोही का निर्विरोध अध्यक्ष बनना लगभग तय है। चुनाव अधिकारी रवि सागर ने बताया कि एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है। बुधवार को नामांकन पत्र की जांच प्रक...