हरदोई, फरवरी 17 -- हरदोई, संवाददाता। कानून व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस महकमें फेरबदल किया गया है। इस फेर बदल में पांच निरीक्षक व आठ उप निरीक्षक समेत 18 पुलिस कर्मी बदले गए। रविवार की देर रात एसपी नीरज जादौन की ओर से जारी की गई तबादले की सूची में बेनीगंज कोतवाली में तैनात निरीक्षक अशोक सिंह को कोतवाली देहात की जिम्मेदारी सौंप गई। कोतवाली देहात में तैनात निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज को बेनीगंज कोतवाली की कमान सौंपी गई ।अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र को बेहटा गोकुल थाने का प्रभारी बनाया गया। बिलग्राम कोतवाली में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर महमूद रजा को अतिरिक्त इंस्पेक्टर कोतवाली शहर बनाया गया। पुलिस लाइन से निरीक्षक हाकिम सिंह को बिलग्राम कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया।उप निरीक्षक राजीव कुमार को थान...