कानपुर, जनवरी 28 -- कानपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ (आईएनडीडब्ल्यूएफ) के कटहरीबाग स्थित मुख्यालय में दो दिवसीय त्रैवार्षिक अधिवेशन बुधवार को संपन्न हो गया। इसमें हुए चुनाव में अशोक सिंह को अध्यक्ष और आर श्रीनिवासन को महामंत्री चुना गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने होली बाद रक्षा कारखानों के निगमीकरण, पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य कर्मचारी मुद्दों पर नई दिल्ली में संसद तक मार्च निकालने की हुंकार भरी। मृतक आश्रितों को 100 प्रतिशत नौकरी, एक करोड़ का दुघर्टना मुआवजा के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी संजीवा रेड्डी ने नए श्रम कानूनों और केंद्र की मजदूर विरोधी नीति को लेकर जमकर हमला बोला। कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सभी सरकारी विभागों और कारखानों का निजीकरण कर रही ह...