प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज। अरुंधति वशिष्ठ अनुसंधान पीठ की ओर से सांस्कृतिक जागरण के पुरोधा अशोक सिंघल की पुण्यतिथि के अवसर पर नौवां व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। व्याख्यानमाला के अंतर्गत पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय एकात्मता में संत परंपरा तथा अध्यात्म का योगदान विषय पर चर्चा की जाएगी। यह आयोजन पीठ के महावीर भवन में 17 नवंबर को शाम 4.30 बजे होगा। मुख्य अतिथि गुवाहाटी विश्वविद्यालय, असम के कुलपति प्रो. ननी गोपाल महंत और राजभवन सचिवालय, गुवाहाटी के प्रो. हरवंश दीक्षित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पीठ के प्रमुख डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि सिंघल जी की स्मृति में व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...