नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव की काउंटिंग जारी है। इस बीच अशोक विहार सीट को लेकर सियारी पारा बढ़ गया है। यहां से वीना शर्मा जीत गई हैं। आम आदमी पार्टी ने इस सीट के नतीजों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। दिल्ली आप प्रमुख सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि ये सीट आम आदमी पार्टी जीत गई थी। लेकिन बीजेपी ने रिकाउंटिंग के नाम पर यहां जीत हासिल की। सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'अशोक विहार सीट आम आदमी पार्टी जीती। ये वेबसाइट पर रिजल्ट है। अब कह रहे हैं रिकाउंटिंग में भाजपा जीत गई। ऐसे कैसे हो सकता है ? अशोक विहार सीट - आम आदमी पार्टी जीती , ये वेबसाइट पर रिजल्ट है अब कह रहे हैं रिकाउंटिंग में भाजपा जीत गई ऐसे कैसे हो सकता है ? pic.twitter.com/e38org3irt— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 3, 2025 वहीं आम आदमी प...