टिहरी, मई 30 -- नवयुवक अभिनय श्री रामकृष्ण लीला समिति द्वारा बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित की जा रही रामलीला के सप्तम दिन राम हनुमान मिलन, ऋषिमुख पर्वत दृश्य, बाली सुग्रीव युद्ध व अशोक वाटिका में सीता-हनुमान संवाद का शानदार मंचन किया गया। जिसका दर्शकों ने जमकर आनंद लिया। सप्तम दिन बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर रामलीला देखने पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने रामलीला के मंचन की सराहना की। मौके पर अतिथि के तौर पर मौजूद प्रतापगनर के ब्लाक प्रशासक प्रदीप चंद रमोला व भाजपा के मीडीया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल ने भी रामलीला के मंचन को शुरू करने के लिए समिति को बधाई दी। मौके पर रामकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष देवेंन्द्र नौडियाल, अनुराग पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान चन्द रमोला, मनोज राय, जशोदा नेगी, अमित पंत महासचिव, गंगा भगत नेगी, नन्दू बल्मिकी, वेशभूष...