सहारनपुर, सितम्बर 29 -- रामलीला भवन में आयोजित श्री विष्णु कला मंडल की रामलीला में शनिवार रात अशोक वाटिका और लंका दहन लीला का मनोहारी मंचन किया गया। इस दौरान वर्षा ऋतु बीतने के बाद सुग्रीव और हनुमान वानर सेना के साथ सीता की खोज में निकल पड़ते हैं। रेलवे रोड स्थित दुर्गा कालोनी में श्री राम जानकी लीला समिति के कलाकारों ने सुग्रीव मित्रता, बाली वध व सीता खोज लीला का मंचन किया। इस दौरान अध्यक्ष लक्की वर्मा, बालेंद्र सिंह, संदीप शर्मा, आखोक खटीक व पुनीत छाबड़ा आदि रहे। गांव चंदेना कोली में श्रीराम सेवा समिति के कलाकारों ने सीता खोज व लंका दहन की लीला का मनोहारी मंचन किया। जिसे देखने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...