देवरिया, अक्टूबर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। शनिवार की रात सांस्कृतिक संगम सलेमपुर के कलाकारों ने रामलीला में राम और सुग्रीव की मित्रता से लेकर बाली वध का मंचन किया। कलाकारों के अभिनय को देख श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। रामलीला मैदान पर चौथे दिन रामायण मंचन का शुभारंभ गणेश वंदना और हनुमान चालीसा से हुआ। पहले दृश्य में प्रभु श्रीराम किष्किंधा की ओर जाते हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात हनुमान से होती है। प्रभु श्रीराम को देखते ही हनुमान भाव-विभोर हो उठते हैं। हनुमान राम और लक्ष्मण को वानरों के राजा सुग्रीव के पास लेकर जाते हैं। वहां संवाद के बाद राम और सुग्रीव की मित्रता हो जाती है। सुग्रीव प्रभु श्रीराम को अपने भाई बाली की अत्याचार की कहानी सुनाते हैं। राम के कहने पर सुग्रीव बाली के पास युद्ध के लिए पहुंचते हैं, जिसमें सुग्रीव परास्त हो जाते है...