गुमला, मई 24 -- गुमला प्रतिनिधि। अशोक वर्मा स्मृति नाइट क्रिकेट कार्निवाल के पहले संस्करण में रांची की बिग ब्रदर्स की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। जिला मुख्यालय के शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में 18 मई से आंरभ पांच रात्रि क्रिकेट के महासमर के खिताबी मुकाबले में बिग ब्रदर्स रांची ने ऑक्सफोर्ड इलेवन गुमला को 24रनों से पराजित कर ट्राफी व एक लाख रूपये की प्राइजमनी अपने नाम की। उपविजेता ऑक्सफोर्ड इलेवन को चमचमाती ट्राफी के साथ 50 हजार के कैशमनी पर संतोष करना पड़ा। इससे पूर्व लाइट-सांउड व कैमरे के बीच क्रिकेट के रोमांचक खिताबी मुकाबले के मुख्य अतिथि एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव,सार्जेंट अभिमन्यु कुमार व टाउन थाना प्रभारी इस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त कर मुकाबले को आंरभ कराया। आयोजन समिति के सदस्यों ने शॉल व बुके क...