देहरादून, अप्रैल 8 -- सम्राट अशोक वंशज संघ की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सम्राट अशोक, महात्मा ज्योतिवाराव फूले, महापद्मनंद और बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई। इस मौके पर उत्तराखंड की 'दिशा और दशा विषय पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए अपने-अपने सुझाव रखे और सरकार से इस दिशा में काम करने की जरूरत बताई। इस मौके पर डॉ. वीकेएस संजय, उर्मिला ठाकुर, अनीता शाह, दिलीप चंद्र आर्य, रघुनाथ आर्य, विजय शुक्ला, डॉ. एचपी यादव, चंद्रपाल सिंह, रनपाल सिंह, नंदलाल भारती आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नानक चंद और संचालन कल्याण सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...