लखनऊ, नवम्बर 14 -- अशोक लीलैंड द्वारा लखनऊ में स्कूटर इंडिया की भूमि पर स्थापित किए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र के लिए निवेश 186 करोड़ से बढ़ाकर 252 करोड़ रुपये करने पर नया लेटर ऑफ कंफर्ट (एलओसी) जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। फारेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट (एफडीआई) विदेशी पूंजी निवेश फॉच्र्यून ग्लोबल 500 और फॉच्र्यून इंडिया 500 निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत यह फैसला किया है। अशोक लीलैंड लिमिटेड ने इस नीति के तहत लखनऊ में इंटीग्रेटेड कामर्शियल व्हिकल निर्माण के लिए नई परियोजना स्थापित करने के लिए 186 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव उपलब्ध कराया था। इसके आधार पर कंपनी को 6 अगस्त 2024 को एलओसी प्रदान की गई। कंपनी द्वारा बस, ट्रक और इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण...