गया, मई 7 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरी तपसा गांव में अशोक कुमार की हुई संदिग्ध मौत के मामले में एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम ने गांव पहुंच कर गहन जांच की। एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से जांच के लिए कई अहम साक्ष्य भी इकट्ठा किया है। स्थानीय पुलिस भी अपनी ओर से हर पहलुओं पर सघन जांच कर रही है। फतेहपु थाना क्षेत्र के डुमरी तपसा गांव निवासी अशोक कुमार (21) का शव उसके तिलक आने के एक दिन पहले मंगलवार को सुबह में गांव के बगल स्थित आहर के भिंड के नीचे कुआं के पास पड़ा मिला था। परिजन उसकी हत्या का आरोप लगाएं हैं। एसएसपी आनंद कुमार ने इस घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच करने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम फतेहपुर के डुमरी तपसा गांव भेजा। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंची जहां युवक का शव पड़ा मिला था। ...