लातेहार, नवम्बर 4 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। लातेहार सिविल सर्जन ने बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नए चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉ. अशोक कुमार की नियुक्ति की है। उनकी पदस्थापना के बाद क्षेत्र के लोगों में उम्मीद की नई किरण जगी है कि अब अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। बताते चलें कि कई महीनों से बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्यभार डॉ. प्रकाश बड़ाइक के पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में था। वे सप्ताह में तीन दिन चंदवा तथा दो दिन बालूमाथ में कार्यरत रहते थे। इस वजह से अक्सर मरीजों को समय पर इलाज में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोगों ने डॉ. अशोक कुमार की स्थायी नियुक्ति का स्वागत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...