गिरडीह, मई 26 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। रविवार को भाकपा माले की लोकल कमेटी की बैठक जमुआ प्रखंड सचिव रामा ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले के जिला सचिव अशोक पासवान उपस्थित हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि पार्टी हमेशा शोषण तथा दमन के खिलाफ लड़ती रही है जिसके कारण भाकपा माले की गरीब दलित पिछड़े तथा सर्वहारा वर्ग के लोगों में पार्टी की विश्वसनीयता बरकरार है। कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आंदोलन उग्र किया जाएगा। अबुआ आवास तथा अन्य कार्यों के लिए जो बिचौलिए या प्रतिनिधि आम जनता को ठगेंगे उनके खिलाफ भाकपा माले लोकल कमेटी अपने अपने क्षेत्र में जन अदालत लगाकर गरीबों का पैसा वापस दिलवाएगा। सर्वसम्मति से अशोक तुरी को रेम्बा पंचायत लोकल कमेटी का सचिव चयनित किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया प्...