नैनीताल, अगस्त 4 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल की अशोक पार्किंग में अब दो मंजिला मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इसके लिए आर्किटेक्ट की मदद से स्थल का निरीक्षण और नापजोख पूरी कर ली गई है। वर्तमान में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे डीएम के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में अशोक पार्किंग में आरईएस (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) की ओर से 5.27 करोड़ रुपये की लागत से स्टैग पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। हालांकि, इस परियोजना को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंच गया, जिसके बाद निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई थी। अब हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के क्रम में अशोक पार्किंग में नई योजना के तहत दो मंजिला मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। पालिका के अवर अभियंता विपिन चंद...