रांची, अगस्त 17 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के अशोक परियोजना में शनिवार को 41 कोयला कर्मियों को पदोन्नति मिलने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन कार्मिक प्रबंधक शिशिर गर्ग ने किया। इस अवसर पर अशोक ओसीपी परियोजना के 22 और पिपरवार परियोजना के 19 कर्मियों को पदोन्नति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तीन दिनों के भीतर डीपीसी सदस्यों के दिशा-निर्देश पर परियोजना कर्मी फुलेश्वर महतो और सुरेश गंझू के प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई। पदोन्नति प्राप्त कर्मियों में क्लर्क, लोडिंग क्लर्क, क्रेन ऑपरेटर, डंपर ऑपरेटर, ई.पी. फिट्टर, पंप ऑपरेटर और कोल सैंपलर श्रेणी के कर्मचारी शामिल रहे। इनमें प्रमुख नामों में कलामनी देवी, हरिलाल महतो, इम्तियाज अंसारी...