प्रयागराज, अप्रैल 13 -- प्रयागराज। अशोक नगर के किनारे रहने वाले सैकड़ों परिवारों को पेयजल के संकट से फौरी राहत मिली है। गंगा किनारे मोहल्ले में पानी के संकट को देखते हुए एक टैंकर भेजा है। मोहल्ले में ओवरफ्लो कर रहे सीवर की भी सफाई की गई है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में अपने अभियान 'बोले प्रयागराज के तहत 12 अप्रैल को इस इलाके के लोगों ने पेयजल और सीवर की समस्या को उठाया था। 'गंगा किनारे नसीब नहीं पानी सीवर साफ नहीं होने से परेशानी शीर्षक से छपी खबर को संज्ञान में लेकर जलकल विभाग ने पानी का टैंकर भेजा। खबर को संज्ञान में लेकर जल निगम टीम ने जाम सीवर लाइन की सफाई की। टैंकर लगने के बाद लोगों को घरेलू काम का पानी मिलने लगा। जेटी मशीन से सीवर की सफाई होने के बाद सड़क किनारे रिजवाना के घर से गंदा पानी निकला। मार्ग किनारे रहने वालों ने बताया ...