प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज। अशोक नगर दुर्गा पूजा समिति की ओर से बनाए जा रहे पूजा पंडाल की थीम काशी की कला-संस्कृति रखी गई है। 50 फीट ऊंचे तैयार हो रहे मुख्य द्वार से पंडाल में प्रवेश करते ही जनमानस को ऐसा एहसास होने लगेगा कि वह काशी की विरासत को देख रहा है। बाबा विश्वनाथ का दरबार, नमो घाट, अस्सी घाट व हरिशचंद्र घाट का नजारा दिखाई देगा तो संकटमोचन मंदिर व काल भैरव महाराज का अप्रतिम स्वरूप लोगों को आकर्षित करेगा। इतना ही नहीं लस्सी व पान की दुकान का नजारा भी पंडाल के भीतर दिखाया जाएगा। अशोक नगर के दुर्गा पूजा पार्क में पंडाल का निर्माण कार्य एक अगस्त से शुरू हुआ है। प्रयागराज के कारीगर सदाशिव पांडा की अगुवाई में कोलकाता से आए 40 कारीगर 100 फीट लंबा, 140 फीट ऊंचा पंडाल तैयार कर रहे हैं। पंडाल 25 सितंबर तक बनाकर समिति को सौंप दिया जाएग...