कोडरमा, जून 13 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मध्य निवासी राजद नेता अशोक दास को राजद का प्रखंड अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है। प्रखंड अध्यक्ष बनने के बाद अशोक दास ने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे संगठन को और मजबूत करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की दिशा मे कार्य करेंगे। बधाई देने वालों मे प्रमुख विजय सिंह, भुनेश्वर यादव, सरफुद्दीन अंसारी, बबलू यादव, लालू यादव, तोकीर अहमद, अयाज अहमद, रामचंद्र यादव, अर्जुन यादव, मदन यादव, नारायण दास, साकिर आलम, मुकेश प्रसाद आदि के नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...