पटना, सितम्बर 23 -- ग्रामीण कार्य मंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक चौधरी ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को Rs.100 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर के लगाए आरोप निराधार और भ्रामक हैं। यह उनकी घबराहट और बौखलाहट का परिणाम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे पहले भी उन्होंने प्रशांत किशोर पर मानहानि का मामला दायर किया था, जिसके तहत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उन्हें 17 अक्टूबर को पेशी पर बुलाया है। मंत्री ने कहा कि न्यायालय से बुलावा आने के बाद प्रशांत किशोर डर गए और उसी घबराहट में प्रेस वार्ता कर बेवजह और झूठे आरोप लगाने लगे। प्रशांत किशोर ने जिस तथाकथित 200 करोड़ रुपये की संपत्ति का हवाला दिया है, वह सरासर झूठ है। उनकी सांसद बेटी की छवि भी धूमिल करने की कोशिश की गई है। उस पर बेनामी संपत्ति...