पटना, सितम्बर 25 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी पर प्रशांत किशोर के आरोपों की बौछार के बाद जन सुराज पार्टी ने उन्हें फिर निशाने पर लिया है। जन सुराज के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना ने अशोक चौधरी पर अवैध तरीके से जमीन खरीदने का आरोप लगाते हुए इसके कथित सबूत भी सार्वजनिक किए। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री की पत्नी नीता चौधरी धोखाधड़ी के केस में आरोपी हैं। उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है। बता दें कि पीके पूर्व में अशोक चौधरी पर 2 साल में 200 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति बनाने और पैसे देकर बेटी शांभवी को लोकसभा का टिकट दिलवाने का आरोप लगा चुके हैं। इसके बाद पीके को मंत्री से दो नोटिस मिले और पटना की अदालत में एक मानहानि केस हो चुका है। जन सुराज पार्टी के पटना कार्यालय में गुरुवार को प्रेस ...