जहानाबाद, सितम्बर 11 -- अरवल, निज संवाददाता। पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में बैदराबाद अशोका होटल के समीप बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का स्वागत जदयू जिला उपाध्यक्ष टुटु शर्मा के नेतृत्व में किया गया। जदयू की प्रदेश सचिव मंजू कुमारी द्वारा फूलों का गुलदस्ता एव अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अशोक चौधरी ने कहा कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को क्षेत्र में घूम-घूम कर जानकारी दें एवं आने वाले विधानसभा के चुनाव में 225 सीट जीत कर एक बार फिर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी नेता कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में तत्परता के साथ कार्य करें एवं एनडीए को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि ...