रांची, मई 28 -- रांची, संवाददाता। अशोक कुंज और बुद्ध विहार कॉलोनी की नालियों की सफाई जल्द शुरू होगी। खराब नालियों की मरम्मत की जाएगी। खुली नालियों को ढंका जाएगा। रांची नगर निगम के अभियंताओं की टीम ने बुधवार को मोहल्ले का निरीक्षण किया और इलाके के लोगों के साथ जाम और टूटी नालियों पर चर्चा की। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 24 मई के अंक में बोले रांची कार्यक्रम के तहत इलाके की नाली की समस्याओं पर हो रही परेशानी का मामला उठाया था। अभियंताओं ने कहा कि जल्द ही कार्ययोजना तैयार कर नालियों को दुरूस्त किया जाएगा। इलाके के लोगों ने कहा कि जल्द नालियों को दुरूस्त नहीं किया गया तो बरसात में हालत नारकीय हो जाएगी। अभियंताओं ने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले नालियों की सफाई कर दी जाएगी और मरम्मत करने का काम भी शुरू किया जाएगा। दोनों मोहल्लों में नालियो...